image: Sainik Rehabilitation Institute to Provide Rs10 Lakh to Martyrs Dependents

उत्तराखंड में शहीदों के आश्रितों को ये संस्था देगी 10 लाख रुपये, राजभवन से मिली मंजूरी

उत्तराखंड में सैनिकों के आश्रितों के लिए राहत भरी खबर है, सैनिक पुनर्वास संस्था की ओर से 10 लाख रुपये दिए जाने को अब राजभवन से भी मिली मंजूरी मिल चुकी है।
Sep 13 2024 12:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राज्य सरकार पहले ही सैनिकों के बलिदान पर आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा कर चुकी है। अब राजभवन से मिली मंजूरी के बाद सैनिक कल्याण निदेशालय ने इस घोषणा के कार्यान्वयन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

Sainik Rehabilitation Institute to Provide ₹10 Lakh to Martyrs Dependents

उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था शहीदों के आश्रितों को 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा सेना, पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों में चयनित पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को प्रोत्साहन के रूप में 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (सेनि.) के अनुसार पहले केवल पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों से सेना में भर्ती का प्रशिक्षण लेने वाले आश्रितों को चयन पर 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती थी, लेकिन अब यह राशि दोगुनी कर दी गई है और प्रशिक्षण की बाध्यता हटा दी गई है। इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिकों की मृत्यु पर आश्रितों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।

शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति

पूर्व सैनिक आश्रितों को चिकित्सा, इंजीनियरिंग और कानून की शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा नॉन पेंशनभोगी पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को आकस्मिकता के लिए हर साल 25 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। पूर्ण रूप से दिव्यांग पूर्व सैनिकों को सालाना दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जेसीओ रैंक तक के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवाओं के आश्रितों को ये अनुदान राशि मिलेगी। इसके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को घर की देखभाल के लिए एक लाख रुपये की सहायता भी दी जाएगी।

विद्यार्थियों को दिए जाने वाले अन्य लाभ:-

1. उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को हर साल 12 हजार रुपये और बालिकाओं को 15 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं आठवीं से स्नातकोत्तर तक के बच्चों को हर साल 20 हजार रुपये और बालिकाओं को 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
2. कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को हर साल 6,000 रुपये (बालकों के लिए) और 8,000 रुपये (बालिकाओं के लिए) छात्रवृत्ति मिलेगी। स्नातक के विद्यार्थियों को 8,000 रुपये (बालकों के लिए) और 10,000 रुपये (बालिकाओं के लिए) मिलेंगे, जबकि स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को 10,000 रुपये (बालकों के लिए) और 12,000 रुपये (बालिकाओं के लिए) छात्रवृत्ति दी जाएगी।
3. मेधावी विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत अंक लाने पर 30,000 रुपये (बालकों के लिए) और 50,000 रुपये (बालिकाओं के लिए) मिलेंगे। कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत अंक लाने पर 40,000 रुपये (बालकों के लिए) और 60,000 रुपये (बालिकाओं के लिए) छात्रवृत्ति दी जाएगी। स्नातक में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 50,000 रुपये (बालकों के लिए) और 70,000 रुपये (बालिकाओं के लिए) दिए जाएंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home