image: 9 lakh 60 thousand elderly will get free treatment in Ayushman Bharat

Uttarakhand News: साढ़े 9 लाख बुजुर्गों को मुफ्त मिलेगा इलाज, केंद्र सरकार ने बढ़ाया आयुष्मान भारत का दायरा

उत्तराखंड में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया है, उत्तराखंड में 960,000 वरिष्ठ नागरिकों को योजना में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और इलाज मिल सकेगा।
Sep 15 2024 6:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आयुष्मान गोल्ड कार्ड कार्यक्रम के तहत 70 साल से अधिक उम्र के लोग प्रति वर्ष 500,000 रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इस कार्यक्रम से उत्तराखंड के 9.6 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे।

9 lakh 60 thousand elderly will get free treatment in Ayushman Bharat

अटल आयुष्मान योजना के तहत अब तक प्रदेश में 70 साल से अधिक उम्र के 3.83 लाख लोगों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या में केंद्रीय कर्मचारी और पूर्व सैनिक भी हैं, जो सीजीएचएस और ईसीएचएस योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रति वर्ष 500,000 रुपये का मुफ्त इलाज देने का फैसला किया है। संघीय परीक्षण के अनुसार, 960,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिक कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे। इनमें से 5.6 लाख लोग 70 से 79 वर्ष के बीच के हैं और लगभग 4 लाख लोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

उत्तराखंड के 23 लाख परिवारों को मुफ्त सुविधाएं

अटल आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड के सभी लगभग 23 लाख परिवारों को मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस योजना के तहत अब तक 57.6 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। अब 12.39 लाख लोग मुफ्त इलाज से लाभान्वित हुए हैं। हालांकि, आयुष्मान योजना के तहत प्रति परिवार सालाना इलाज की सीमा 500,000 रुपये है, इस योजना से बुजुर्ग लोगों को भी काफी फायदा हुआ है। अब आयुष्मान भारत कार्यक्रम का दायरा बढ़ने से उत्तराखंड में 9 लाख 60 हजार वरिष्ठ नागरिकों को योजना में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और इलाज मिल सकेगा।

आयुष्मान भारत योजना

23 सितंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने गरीबों, ज़रूरतमंदों और अभावग्रस्त लोगों के लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम शुरू किया था। केंद्र के मानदंडों के अनुसार, राज्य में 537,000 परिवार मुफ्त इलाज के पात्र थे। इसके बाद उत्तराखंड राज्य सरकार भी ने आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाकर इसे राज्य में सर्वव्यापी योजना के रूप में लागू किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 57.6 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और 12.39 लाख लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home