image: Car lift gang of 3 robbers arrested in Rishikesh

Uttarakhand: लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पकड़े गए 3 शातिर.. चमोली का जगत सिंह भी शामिल

ऋषिकेश में यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है, दिल्ली के छंटे हुए बदमाशों अब्दुल और कासिफ के साथ मिलकर चमोली का जगत सिंह बिष्ट कर रहा था लूट...
Sep 15 2024 7:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड की पर्यटन नगरी ऋषिकेश में यात्रियों को लिफ्ट देकर ठगने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय घोटालों में शामिल गिरोह से चोरी का सामान, नकदी और ठगी में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किए।

Car lift gang of 3 robbers arrested in Rishikesh

कोतवाली मुख्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 12 सितंबर को दो अलग-अलग लोगों ने इस संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उत्तरकाशी जिले के ग्राम सभा अदनी रौंतल तहसील चिन्यालीसौड़ निवासी खिलानंद नौटियाल ने बताया कि वह सुबह करीब 7.15 बजे ऋषिकेश बस स्टेशन से उत्तरकाशी जाने वाली सड़क पर इंतजार कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और सफेद रंग की कार में उसे ले जाया गया, जहां आश्वासन दिया गया कि वह उन्हें उत्तरकाशी ले जाएगा। उनके मुताबिक कार में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे, आरोप है कि आगे बढ़ते हुए उन्होंने उनका आधार कार्ड भी मांगा। इसके बाद उक्त लोगों ने उससे 18 हजार रुपये नकद ले लिए और एक लिफाफे में रख लिए। आरोप है कि भद्रकाली पहुंचने पर उक्त लोगों ने उसे एक खाली लिफाफा दिया और उसे कार से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया।

अक्सर हो रही थी वारदात

कीर्तिनगर गढ़वाल के एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह और उसकी पत्नी कीर्तिनगर स्थित अपने घर के लिए ऋषिकेश बस स्टैंड से गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 9:15 बजे स्विफ्ट कार उनके पास रुकी और उन्होंने श्रीनगर ले जाने के बहाने उन्हें कार में बैठा लिया। उस वक्त कार में ड्राइवर समेत दो अन्य लोग भी थे। माना जा रहा है कि कार चालक ने कार को ऋषिकेश के गोला देवी चौक की ओर मोड़ दिया था। तीन लोगों ने उसे डरा धमका कर 43 हजार रुपये नकद और उसकी पत्नी के गले से हार लूट लिया, कुछ देर चलने के बाद कार से बाहर निकाल दिया।

अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं शातिरों पर मामले

दिल्ली के छंटे हुए बदमाशों अब्दुल और कासिफ के साथ मिलकर चमोली का जगत सिंह बिष्ट वारदात को अंजाम दे रहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मोहम्मद काशिफ और जगत सिंह के खिलाफ देहरादून जिले के अन्य पुलिस स्टेशनों में भी मामले दर्ज हैं, जबकि तीनों पर उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी हिंसक अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी उपलब्ध है। शातिर लुटेरों के पास से लगभग मौके पर 34,000 रुपये नकद और कुछ सोना मिला।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home