image: Yoga Teacher Suman and Himani Received Yog Ratna Award

Uttarakhand: राष्ट्रीय योग महाशिखर सम्मेलन में शिक्षक सुमन चिनवान और हिमानी रावत को मिला ‘योग रत्न अवार्ड’

उत्तराखंड के युवा आज योग के क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम में 22 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में देहरादून की योग प्रशिक्षकों को 'योग रत्न' से नवाजा गया।
Sep 23 2024 6:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

ऋषिकुल योगपीठ द्वारा आयोजित NATUROCON-2024 में योग प्रशिक्षक सुमन चिनवान और हिमानी रावत को ‘योग रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

Yoga Teacher Suman and Himani Received Yog Ratna Award

योग प्रशिक्षक सुमन चिनवान और हिमानी रावत ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में ऋषिकुल योगपीठ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योग महाशिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों से आए योग गुरुओं, प्राकृतिक चिकित्सकों और अन्य प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यहाँ पर सुमन और हिमानी को योग रत्न सम्मान से नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि से दोनों के परिवार में ख़ुशी का माहौल है तथा लोग उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

योग के प्रति सुमन और हिमानी की प्रेरणादायक प्रतिबद्धता

योगा टीचर सुमन एक नेशनल प्लेयर हैं और उन्हें कई मौकों पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। उनके पति दिनेश चौहान UPCL में SDO के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी बेटी नैरिती केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा हैं। परिवार में सभी का ध्यान शिक्षा और खेल में उत्कृष्टता पर केंद्रित है और सुमन का समर्पण उनकी बेटी के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। वहीं हिमानी रावत वर्तमान में प्रेमनगर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में योग अनुदेशक के साथ-साथ एक निजी स्कूल में योगा टीचर के पद पर कार्यरत हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home