Nainital: उत्तराखंड आकर होमस्टे में कैसे रहते हैं Delhi-NCR के पर्यटक, ये वायरल वीडियो देखिए
दिल्ली NCR के युवकों के ग्रुप ने नैनीताल के एक होमस्टे में काफी नुकसान किया, शराब की बोतले कमरे में फैलायी, मालिक ने सोशल मिडिया पर वीडियो पोस्ट की।
Sep 29 2024 9:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
विश्व भर में झीलों के लिए प्रसिद्ध नैनीताल जिला, जहां हर साल देश-विदेश के लाखों पर्यटक यहां के नजारों का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। इन्हीं पर्यटकों में से कुछ लोग शांति पूर्वक आते हैं और वापस चले जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों की गलत हरकतों की कारण स्थानीय लोगों को काफी नुकसान होता है। ऐसी ही एक वीडियो नैनीताल के एक होमस्टे के मालिक ने सोशल मिडिया पर शेयर की है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि दिल्ली एनसीआर के कुछ लड़कों ने होमस्टे के कमरे की बहुत बुरी हालत कर रखी है। पर्यटकों ने सम्पति को भी नुकसान पहुंचाया है।
Reaction of nainital homestay owner goes viral over internet
होमस्टे के मालिक ने वीडियो में बताया है कि दिल्ली एनसीआर के कुछ लड़कों के ग्रुप ने कैसे उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने अपनी पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उनके अन्य होमस्टे साथियों ने पहले ही उन्हें दिल्ली NCR के लोगों के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन हमने कभी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा। पहाड़ों से होने के कारण, हमें हमेशा मेहमानों की मेजबानी करना और इस जगह की सुंदरता को साझा करना पसंद आया है। लेकिन कुछ लड़कों के ग्रुप की कल रात की हरकतों ने हमारा मन बदल दिया। लड़कों के समूह ने सम्पति को नुकसान पहुंचाया और बिना उनसे मिले चेक आउट कर दिया।
हर्जाना देने से भी मुकरे पर्यटक
वीडियो में दिख रहा है कि कमरे में शराब बोतलें जमीन पर टूटी और बिखरी हुई बालकनी कमरे तक बिखरी हैं। टेबल पर खाने गंदे बर्तन बिखरे हैं, कूड़ा जमीन पर बिखरा पड़ा है। उन्होंने बेडशीट, कंबल और कमरे में लगे टीवी को भी नुकसान पहुंचाया है। होमस्टे के मालिक का कहना है कि उन लड़कों ने सम्पति को काफी नुकसान पहुंचाया है और अब उन लोगों ने नुकसान की भरपाई के लिए शुल्क देने से भी इनकार कर दिया है।
होमस्टे मालिक ने वीडियो पोस्ट कर की रिक्वेस्ट
होमस्टे के मालिक वीडियो के अंत में पर्यटकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि हमारे होमस्टे को बहुत महत्व दिया जाता है। उनमें हमारे दिल का एक टुकड़ा है जिसे हम आप लोगों के साथ साझा करना पसंद करते हैं। हम चाहते हैं कि जब हमारे मेहमानों को यहां आकर अच्छा अनुभव हो, हम कृपया आप भी जिम्मेदार बनें। हमारे घरों के साथ ऐसा व्यवहार करें जैसे कि यह आपका अपना घर हो।