Uttarakhand: PM मोदी के भाई पहुंचे केदारनाथ धाम, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई, पंकज मोदी, ने सुबह हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कर देश की खुशहाली की कामना की।
Oct 1 2024 4:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पंकज मोदी का स्वागत हेलीपैड पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और तीर्थ पुरोहितों ने किया। इसके बाद वे केदारनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा केदार का जलाभिषेक किया और रुद्राभिषेक कर पूजा संपन्न की।
PM Narendra Modi brother Pankaj Modi reached Kedarnath Dham
बदरी केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने पंकज मोदी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, विभूति और रुद्राक्ष की माला भेंट की। उन्होंने बाबा केदार की पूजा कर देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। पंकज मोदी ने कहा कि वे पिछले दो दशकों से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आते रहे हैं। पंकज मोदी ने वर्ष 2014-15 में बदरीनाथ-केदारनाथ में विशेष पूजा-अर्चना अनुष्ठान संपन्न करवाया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय के लिए प्रार्थना की थी। उनका मानना है कि नरेंद्र मोदी की जीत राष्ट्र की जीत है।
23 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं बद्री-केदार के दर्शन
मानसून की विदाई से पहले ही केदारनाथ यात्रा ने फिर रफ़्तार पकड़ ली है, यहाँ रोजाना औसतन 10,000 से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या साढ़े बारह लाख को पार कर गई है। इसी प्रकार बदरीनाथ धाम में 10 लाख 55 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। कुल मिलाकर 23 लाख से अधिक भक्तों ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं।