image: Clerk Arrested for Embezzling Over Rs 1 Crore in Fees

Uttarakhand News: महिला क्लर्क ने किए बच्चों की फीस के 1.09 करोड़ रुपये गबन, अब हुई गिरफ्तार

यहां एक निजी स्कूल की महिला क्लर्क ने अपने परिवार के साथ मिलकर बच्चों की फीस के एक करोड़ से अधिक रुपए की धोखाधड़ी की है।
Oct 3 2024 12:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधक ने इस मामले में महिला क्लर्क के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद धोखाधड़ी करने वाली क्लर्क को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Clerk Arrested for Embezzling Over ₹1 Crore in Fees

सितंबर के महीने अल्पाइन पब्लिक स्कूल, उत्तरकाशी की प्रबंधक डॉ. जया पटेल ने बच्चों की फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि महिला क्लर्क अनुराधा ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर साजिश रची। जिसमें अनुराधा ने स्कूल के बच्चों की फर्जी फीस रसीदें तैयार कीं, जिससे कुल ₹1 करोड़ 9 लाख 12 हजार 143 की धोखाधड़ी की गई। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनुराधा और अन्य के खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में मामला दर्ज किया।

मुख्य आरोपी अनुराधा हुई गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने जांच के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक की निगरानी में और प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों और बैंक स्टेटमेंट का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही, बच्चों, अभिभावकों और अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। आखिर में मुख्य आरोपी अनुराधा पत्नी विकास रावत को गिरफ्तार कर लिया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home