image: 3 Types of Tariff in Smart Prepaid Meter

Uttarakhand News: दिन में सस्ती तो रात को महंगी होगी बिजली, स्मार्ट प्रीपेड मीटर के 3 अलग-अलग टैरिफ

प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बिजली के ट्रैरिफ को तीन श्रेणियों में होंगे। दिन, शाम और रात के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की जाएंगी। दिन के समय बिजली की दरें सबसे कम होंगी, जबकि रात में ये सबसे अधिक होंगी।
Oct 3 2024 2:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

16 लाख आवासों पर प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इस प्रक्रिया के लिए UPCL के मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं।

Tariff Will Be Different For Smart Prepaid Meter in Uttarakhand

उत्तराखंड में जल्द ही 16 लाख घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू होने वाला है। इसके लिए यूपीसीएल के मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जा चुके हैं। ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की बात यह है कि उन्हें 24 घंटे की बिजली के लिए समान दरें नहीं चुकानी होंगी। दिन के समय, यूपीसीएल सौर ऊर्जा खरीदता है, जिसकी लागत दो से ढाई रुपये प्रति यूनिट होती है। इसीलिए दिन के समय उपभोक्ताओं को बिजली सस्ती दर पर उपलब्ध होगी। रात के समय बिजली की आपूर्ति कोयले और गैस से की जाती है, जिसकी लागत अपेक्षाकृत अधिक होती है, सात से आठ रुपये प्रति यूनिट। इसलिए रात में बिजली की दरें महंगी रहेंगी।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अन्य फायदे

खास बात यह होगी कि उपभोक्ता जिस घंटे में जितनी बिजली का उपयोग कर रहे हैं, उसके दाम अलग-अलग होंगे। कपड़े धोने से लेकर खेत में सिंचाई तक, उपभोक्ता दिन के समय सस्ती बिजली का लाभ उठाकर ये सभी कार्य कर सकेंगे, जबकि शाम के समय खर्च बचाने के लिए बिजली का न्यूनतम उपयोग करेंगे। UPCL के एमडी अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रीपेड मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बिल का झंझट समाप्त हो जाएगा, क्योंकि बिजली की खपत की पूरी जानकारी मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध होगी। उपभोक्ता रियल टाइम में अपनी खपत देखकर बिजली बचाने में सक्षम होंगे। अब हर महीने मीटर रीडिंग कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे बिल पर लगने वाले ब्याज या विलंब शुल्क से भी छुटकारा मिलेगा। उपभोक्ता घर बैठे अपने बिजली का रिचार्ज भी कर सकेंगे। प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली दर में चार प्रतिशत की छूट का लाभ भी मिलेगा। यदि रात के समय बैलेंस खत्म हो जाता है, तो भी बिजली आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं आएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home