image: Revenue Inspector Arrested Taking Bribe of Rs 15 Thousand

Uttarakhand: 15 हजार में बिका राजस्व निरीक्षक का ईमान, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

आज विजलेंस टीम ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। अब घर और अवैध संपत्ति की जांच की जा रही है।
Oct 5 2024 9:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

विजिलेंस टीम ने आज पौड़ी गढ़वाल के अगरोडा में एक राजस्व निरीक्षक को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। टीम ने आरोपी के घर की तलाशी ली और उसकी संपत्तियों से जुड़े अन्य ठिकानों की जांच भी शुरू कर दी है।

Revenue Inspector Arrested Taking Bribe of Rs 15 Thousand

आरोपी राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि के खिलाफ विजिलेंस विभाग को एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि नौगांव स्थित पैतृक भूमि के सीमांकन और रिपोर्ट तैयार करने के एवज में कैलाश रवि ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए मामला विजिलेंस विभाग को सौंप दिया।

विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार

शिकायत की जांच करने के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने कैलाश रवि को पौड़ी गढ़वाल के पेंडुल में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के घर और अन्य संपत्तियों की जांच की गई। वहीं विजिलेंस निदेशक वी मुरुगेशन ने इस कार्रवाई में शामिल टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home