image: Kedarnath Dham doors will be closed on 3-11-2024 this year

Kedarnath: नवंबर के पहले हफ्ते में शीतकाल के लिए बंद होंगे धाम के कपाट, BKTC ने घोषित की तिथि

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि की घोषणा कर दी है।
Oct 9 2024 10:25AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि की घोषणा कर दी है।

Kedarnath Dham doors will be closed on 3 Nov 2024 this year

केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष भाईदूज पर 3 नवंबर 2024 को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। BKTC के मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली केदारनाथ मंदिर से प्रस्थान करेगी।
इसके बाद भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली रात्रि विश्राम के लिए रामपुर पहुंचेगी। 4 नवंबर को भगवान केदारनाथ की डोली सुबह रामपुर से निकलेगी और फाटा और नारायण कोटि होते हुए विश्वनाथ गुप्तकाशी मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम करेगी। 5 नवंबर को चल विग्रह डोली सुबह 8:30 बजे विश्वनाथ गुप्तकाशी मंदिर से प्रस्थान करेगी और 11:20 बजे ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विश्राम करेगी। इसके बाद परंपरा के अनुसार भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली अपनी शीतकालीन गद्दी पर विराजाम हो जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home