Uttarakhand News: 11 लाख में दिल्ली से उत्तराखंड लाए 3 नाबालिग लड़कियां, मानव तस्करी में दो गिरफ्तार
देहरादून में मानव तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली से तीन नाबालिग लड़कियों को बेचने के लिए उत्तराखंड लाया गया था।
Oct 11 2024 4:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आरोपी 11 लाख रुपये में नाबालिग लड़कियों को बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
Minor Girls Sell Bringing Them From Delhi to Utarakhand
देहरादून के पथरीबाग क्षेत्र में पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। दिल्ली से लाई गई तीन नाबालिग किशोरियों को बेचने की योजना थी, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में आईएसबीटी क्षेत्र में घूम रही हैं। पूछताछ में किशोरियों ने बताया कि उन्हें नौकरी और पैसे का लालच देकर देहरादून लाया गया था। फ्लैट में ठहराए जाने के दौरान उन्होंने एक महिला और पुरुष को उनकी बिक्री की बात करते हुए सुना, जिसके बाद उन्होंने भागने का प्रयास किया।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस का अभियान जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पथरीबाग स्थित वेद सिटी कॉलोनी में छापा मारा और तलाकशुदा महिला बाला तथा अमरोहा निवासी दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नाबालिगों को गाजियाबाद के अपने साथियों पूनम और खुशी से खरीदा था और देहरादून में बेचने की फिराक में थे। पुलिस इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।