Uttarakhand: सहकारी बैंकों में IBPS के माध्यम से होगी 735 पदों पर भर्ती, सरकार ने जारी किए निर्देश
सोमवार को विधानसभा में हुई सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने 735 खाली पदों पर भर्ती करने के लिए निर्देशित किया।
Oct 14 2024 8:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा, राज्य की प्रत्येक ग्राम सभा में एक सहकारी समिति का गठन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
Recruitment For 735 Vacant Posts in Cooperative Banks
उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है, जल्द ही प्रदेश के सहकारिता विभाग में 735 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सहकारिता मंत्री ने घोषणा की है कि सहकारी बैंकों में भर्ती के लिए दो बार आईबीपीएस के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया सफलतापूर्वक अपनाई गई है और अब तीसरी बार भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। कुल 2033 स्वीकृत पदों में से 1498 पदों पर कर्मचारी पहले से कार्यरत हैं, जबकि 735 पद रिक्त हैं। यह भर्ती कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए की जा रही है, ताकि बैंक सुचारू रूप से अपना संचालन कर सकें।
प्रत्येक ग्राम सभा में एक सहकारी समिति का होगा गठन
मंत्री ने आगे कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का विजन है कि उत्तराखंड की प्रत्येक ग्राम सभा में एक सहकारी समिति स्थापित की जाए। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी 7950 ग्राम सभाओं में नई समितियों का गठन किया जाना आवश्यक है। वर्तमान में राज्य में लगभग पांच हजार समितियां कार्यरत हैं, जिससे 2950 नई समितियों का निर्माण किया जाएगा। बैठक में रजिस्ट्रार सोनिका, अपर निबंधक ईरा उप्रेती और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया और केंद्रीय मंत्री के उत्तराखंड दौरे से जुड़ी तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।