image: This year 1 lakh 40 thousand devotees have visited Tungnath

Uttarakhand News: तुंगनाथ में शिव भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस साल 1.4 लाख लोग कर चुके हैं दर्शन

इस सीजन तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर में अब तक एक लाख चालीस हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं, जो एक नया रिकॉर्ड स्थापित करता है। पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या काफी बढ़ गई है।
Oct 14 2024 8:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यात्रियों की बढ़ती तादाद ने मंदिर समिति की आय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भक्तों को भोले बाबा के दर्शन के साथ-साथ क्षेत्र के अद्भुत प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलते हैं।

More Than 1.40 Lakh Devotees Have Visited Tungnath in This Session

इस वर्ष तृतीय केदार तुंगनाथ में अब तक एक लाख चालीस हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है। यात्रियों की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण साढ़े तीन किमी का ट्रैक रूट है, जिसमें कई खूबसूरत बुग्याल मौजूद हैं, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। भक्तों को यहां भोले बाबा के दर्शन के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी अनुभव होता है। भगवान तुंगनाथ के कपाट इस वर्ष 10 मई को खोले गए थे और चारधाम यात्रा के साथ-साथ तुंगनाथ में भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों यात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या से पैदल मार्ग पर रौनक बनी हुई है। शुरूआत से ही भोले बाबा के दर्शन करने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

बढ़ती यात्रियों की संख्या से चमक उठा केदारघाटी का पर्यटन

इस सीजन यात्रियों की संख्या पिछले दो वर्षों की तुलना में काफी बढ़ी है, जिससे मंदिर समिति की आय में इजाफा हुआ है और व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। अब तक एक लाख चालीस हजार से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं, जो कि इतिहास में सबसे अधिक है। चार सप्ताह की यात्रा अभी बाकी है जिससे और भी बढ़ोतरी की संभावना है। केदारनाथ के अलावा अन्य पंचकेदार स्थलों जैसे मदमहेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ और कल्पेश्वर को भी बेहतर प्रचार और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है। इससे इन स्थानों पर भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

तुंगनाथ यात्रा में लगातार हो रहा इजाफा

1. 2024 में मंदिर में 1,40,322 यात्री आए।
2. 2023 में संख्या 1,36,430 थी।
3. 2022 में 28,198, 2021 में 5,486 और 2020 में 4,513 यात्री आए।
4. 2019 में 17,124 यात्री दर्शन के लिए पहुंचे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home