image: 1 missing as 5 friends went on track in Uttarkashi

उत्तराखंड: धराली से झिंडा बुग्याल ट्रैक पर गए 5 दोस्त, 1 हो गया गायब.. SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

लापता युवक का नाम सुमित पंवार है और वो उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के सैंज गांव का निवासी है। अन्य चार युवक भी उत्तरकाशी के मल्ला, जोशियाड़ा, धनारी और डुंडा क्षेत्र के निवासी हैं।
Nov 4 2024 5:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पांच स्थानीय युवकों का दल धराली से झिंडा बुग्याल के ट्रैक पर गया था। जिनमें से एक युवक ट्रैक के दौरान गायब हो गया। SDRF टीम लापता युवक की तलाश कर रही है।

1 missing as 5 friends went on track in Uttarkashi

पांच सदस्यों का दल शनिवार 2 नवंबर को उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव से करीब सात किमी दूर झिंडा बुग्याल ट्रैक पर गए थे। शाम को जब वे लोग बुग्याल पहुंचे तो सभी स्थानीय ट्रैकर्स ने वहां अपना टैंट लगाया। उसके बाद वहां से आगे की ओर घूमने चले गए। इस दौरान उनके साथ एक युवक लापता हो गया। बाकी चार साथियों ने उसकी का एक काफी देर तक तलाश की लेकिन वो नहीं पाया।

अगले दिन वापस आकर दी सूचना

अगले दिन रविवार को अन्य चार युवक वापस थराली पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी हर्षिल थाने में दी। उन्होंने बताया कि लापता युवक सुमित पंवार उनके दल से आगे जा रहा था। इस दौरान वो लापता हो गया। जानकारी मिलने के बाद SDRF की टीम लापता युवक को ढूढ़ने के लिए रवाना हो गई।

SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

हर्षिल थानाध्यक्ष जगत सिंह ने बताया कि लापता युवक का नाम सुमित पंवार है और वो उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के सैंज गांव का निवासी है। अन्य चार युवक भी उत्तरकाशी के मल्ला, जोशियाड़ा, धनारी और डुंडा क्षेत्र के निवासी हैं। पांचों युवक 25 से 27 वर्ष के बीच की उम्र के हैं। SDRF की टीम अब भी लापता युवक की तलाश कर रही है। इसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home