image: Pawan fulfilled mother dream by clearing CDS

उत्तराखंड: 10 माह की आयु में चल बसे थे पिता, अब CDS क्लियर कर पवन ने पूरा किया मां का सपना

पवन की मां सरस्वती देवी, चाचा स्व. प्रकाश मुरारी और दादा स्व. त्रिलोचन मुरारी ने पवन पढ़ाया। बेटे की इस सफलता से परिजनों में और गांव भर में ख़ुशी का माहौल है।
Nov 4 2024 6:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पहाड़ के होनहार बेटे पवन मुरारी ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा पास कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। वे अब भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं। अपनी इस उपलब्धि से उन्होंने अपनी परिजनों और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

Pawan fulfilled mother dream by clearing CDS

पवन मुरारी जनपद चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के बिशुंग क्षेत्र के भेटी गांव के मूल निवासी हैं। पवन मुरारी सीडीएस की परीक्षा पास कर सेना में अधिकारी बने हैं। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने प्रधान के साथ मिलकर पवन को सम्मानित भी किया। पवन ने अपनी प्राथमिक व उच्च शिक्षा शिशु मंदिर कर्णकरायत से पूरी की। उन्होंने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा नवोदय विद्यालय चंपावत से पूरी की। इंटरमीडिएट के बाद पवन ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से BSC की डिग्री हासिल की।

बचपन में चल बसे थे पिता

पवन मुरारी के पिता का नाम मदन मुरारी था। पवन ने दस माह की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। पवन की मां सरस्वती देवी, चाचा स्व. प्रकाश मुरारी और दादा स्व. त्रिलोचन मुरारी ने पवन को पढ़ाया। बेटे की इस सफलता से परिजनों में और गांव भर में ख़ुशी का माहौल है। राज्य समीक्षा की ओर से भी पहाड़ के होनहार बेटे पवन मुरारी को उनकी इस सफलता पर ढेरों शुभकामनाएं, ऐसे ही आगे बढ़ते रहो।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home