उत्तराखंड: महिला ने खुद निर्वस्त्र होकर शिक्षक को किया हनीट्रैप, ATM से निकाल लिए लाखों रूपये
उत्तराखंड के काशीपुर में हनीट्रैप के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह द्वारा भोले-भाले लोगो को अपने जाल में फंसाया जाता था एवं ब्लैकमेल करके उनसे अच्छी खासी रकम ली जाती थी।
Nov 16 2024 7:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एक महिला के जरिए लोगों को हनीट्रेप में फंसाकर लूटते थे। पुलिस ने भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई हथियाने वाले महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस रैकेट ने दर्जन भर के करीब लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाया है।
Woman honeytrapped teacher by stripping naked in Kashipur
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। एक व्यक्ति ने एसएसपी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सूचना दी कि इस प्रकार का रैकेट रुद्रपुर में सक्रिय है। प्राथमिकी दर्ज कर साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह द्वारा भोले-भाले लोगो को अपने जाल में फंसाया जाता था एवं ब्लैकमेल करके उनसे अच्छी खासी रकम ली जाती थी।
शिक्षक को महिला ने चाय पर बुलाया था घर
21 अक्टूबर को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मानपुर रोड काशीपुर थाना ने एसएसपी कार्यालय आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह रिटायर्ड टीचर है। गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा ने चाय पर उसे अपने घर बुलाया, फिर अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में स्वयं कपड़े उतार लिए। इसके बाद उनके साथ मारपीट कर जबरन चाकू की नोक पर कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया गया। इसी दौरान दो व्यक्तियों में से एक ने अपने को हाईकोर्ट का वकील विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और दूसरे ने खुद को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया। तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसका एटीएम ले जाकर 3,65000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। साथ ही मोबाइल फोन छीन लिया।
हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़
1
/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिंहनगर के सुपुर्द की । जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता सतनाम सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस एवं कोतवाली रुद्रपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने मुख्य आरोपी दमयंती उर्फ गौरी वर्मा पत्नी रामवीर निवासी वार्ड नंबर 8 पंत कॉलोनी थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर एवं अजय गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 21 रमपुरा थाना रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।