image: DM Savin Bansal cancelled the old tenders and called for new ones

Dehradun: DM सविन बंसल का सफाई पर बड़ा एक्शन, निरस्त की पुरानी निविदा.. मंगाए नए टेंडर

नगर निगम के 47 वार्डों से डोर-2-डोर कूड़ा उठान का कार्य वाटरग्रेस कम्पनी देख रही है तथा 26 वार्डो में कूड़ा उठान का कार्य इकोनवेस्ट मैनेजमेंट के पास है।
Nov 19 2024 10:37AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शहर में सोमवार को कूड़ा उठान की लचर व्यवस्था पर प्रदर्शन में सुधार किये जाने पर जिलाधिकारी प्रशासन सविन वसंल के निर्देश पर नगर निगम देहरादून 47वार्डो से डोर- टू-डोर कूड़ा उठान हेतु निविदाएं आमंत्रित कर दी गई है।

DM Savin Bansal cancelled the old tenders and called for new ones

लम्बे से समय से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिलाधिकारी देहरादून एवं प्रशासक का पदभार ग्रहण करने ही शहर की डोर-टू-डोर कूड़ा उठान एवं सफाई व्यवस्था पर सख्त रूख अपनाएं हुए है।

अर्थ दंड कार्रवाई भी की गई

इन कम्पनियों पर मानक के अनुसार कूड़ा उठान कार्य न करने पर भारी भरकम अर्थदण्ड की कार्यवाही भी की गई हैं, किन्तु इसके इतर कम्पनी द्वारा अपने प्रदर्शन में सुधार नही किया गया तथा आए दिन जनमानस की शिकायतें मिलती रही, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए इन कार्यों हेतु निविदा के माध्यम से नई कम्पनियों को आमंत्रित किया है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य वाटरग्रेस कम्पनी तथा इकोनवेस्ट मैनेजमेंट से वापस लिया जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home