image: Terrible road accident in Roorkee

उत्तराखंड: रुड़की में कोहरा बना काल, दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत.. 1 बुरी तरह घायल

घना कोहरा छाने के कारण कार आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
Nov 26 2024 12:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

रुड़की में सोमवार 25 नवंबर को भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। कोहरे के चलते एक कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। भीषण हादसे में बिहार के दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Terrible road accident in Roorkee

पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। घायल चालक को मेरठ रेफर किया गया है। साथ ही घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है। जबकि पुलिस ने कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया।

दो युवकों की मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह एक कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही कार मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव के सामने पहुंची तो घना कोहरा छाने के कारण कार आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक हादसे के बाद मौके पर ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कार चालक को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बाकी दो मृतकों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घायल और मृतकों की पहचान

इस सड़क हादसे का शिकार मृतकों की पहचान विकास कुमार (22 वर्ष) पुत्र चन्द्रू पासवान निवासी ग्राम करेला जिला मुजफ्फरपुर बिहार और प्रिंस कुमार (22 वर्ष) पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम बस्तियारनपुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार, के नाम से हुई है। इनके कार चालक, जो कि गंभीर रूप से घायल है, उनका नाम सागर, निवासी नजफगढ़ दिल्ली बताया जा रहा है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home