image: 3 People Died in Road Accident and 2 Injured

उत्तराखंड में तेज रफ्तार कार का कहर, तीन की चली गई जान.. जिंदगी और मौत से लड़ रहे दो युवक

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे हर रोज लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। बीती रात एक और नई सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है।
Nov 26 2024 1:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

3 People Died in Road Accident and 2 Injured

बीती रात जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक युवकों की पहचान शाहरुख, आमिर और खालिद के रूप में हुई है, जो सभी चांद मस्जिद, रहमत नगर, जसपुर के निवासी थे। हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया और उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब घटना की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home