image: Insects Found in Food of Students in BGR Campus Hostel

गढ़वाल विश्वविद्यालय की कैंटीन के खाने में कीड़े, कई दिनों से खाना नहीं खा रहे छात्र.. अब होगी जांच

एचएनबी के बीजीआर कैंपस पौड़ी में ब्वॉय हॉस्टल के खाने में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। छात्रों का आरोप है कि मेस में अक्सर कीड़े होते हैं और भोजन की गुणवत्ता भी बहुत खराब है, जिससे वे परेशान हैं।
Nov 30 2024 1:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

छात्रों का कहना है कि उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और छात्रावास अधीक्षक से इस समस्या की शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले के बढ़ते विरोध को देखते हुए, डीएसडब्ल्यू ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की है।

Insects Found in Food of Students in BGR Campus Hostel

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस, पौड़ी की छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले करीब 40 छात्र मेस में खाना नहीं खा रहे हैं। उनका कहना है कि मेस में भारी अनियमितताएं हैं और उन्होंने कई बार मेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अभिरुचि ने कहा कि तीन बार नोटिस जारी होने के बाद भी विश्वविद्यालय की ओर से नियमानुसार नई निविदा जारी कर नए व्यक्ति को मेस संचालन का टेंडर आवंटित नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तो वे तालाबंदी करेंगे। छात्रों का आरोप है कि मेस में कीड़े मिले हैं और पिछले साल भी इसी संचालक को टेंडर दिया गया था, जिसे उन्होंने विरोध किया था।

मेस संचालक का बचाव, जांच के लिए गठित कमेटी

मेस संचालक वीरेंद्र रावत ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ समय पहले खाने में एक कीड़ा मिला था, लेकिन इसके बाद से ऐसी कोई शिकायत नहीं आई। उनका कहना है कि कुछ छात्र मामले को बढ़ावा दे रहे हैं और समय पर पेमेंट न देने का भी आरोप लगाया। बीजीआर कैंपस के परिसर निदेशक डॉ. यूसी गैरोला ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद, एक नोटिस संचालक को दिया गया था और अब एक जांच कमेटी बनाई गई है, जिसमें मेस में खाना खाने वाले छात्र और डीएसडब्ल्यू शामिल हैं। कमेटी 15 दिनों में रिपोर्ट देगी और भोजन की गुणवत्ता की भी जांच करेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home