Dehradun: जूतों के फीतों से गला घोंटकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, दोस्त के कमरे में मिली लाश
देहरादून में यूपी के एक प्रॉपर्टी डीलर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव उसके दोस्त के कमरे से बरामद हुआ।
Nov 30 2024 2:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Property Dealer Murdered by Strangulation in Dehradun
सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ निवासी 41 वर्षीय मंजेश कंबोज शुक्रवार को अपने दोस्त से मिलने देहरादून की यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी आया था। मंजेश और उसका दोस्त, जो यहां किराए के मकान में रहता है, दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। शनिवार सुबह जब मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा बंद देखा, तो उन्हें शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो मंजेश का शव पड़ा हुआ था। यह देखकर मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हत्या की आशंका, जांच जारी
पुलिस मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि जूतों के फीतों से गला घोंटकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चलेगी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।