image: IPS Sarita Dobhal become the first woman SP of Uttarkashi

Uttarakhand News: उत्तरकाशी की पहली महिला पुलिस अधीक्षक बनी IPS सरिता डोभाल

उत्तरकाशी की नवनियुक्त पहली महिला एसपी सरिता डोभाल ने आज शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले एसपी सरिता ने उत्तरकाशी में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद ग्रहण किया।
Nov 30 2024 5:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

IPS सरिता डोभाल ने आज उत्तरकाशी जिले की कमान संभाल ली है। इसके साथ ही आईपीएस सरिता डोभाल उत्तरकाशी की जिले की पहली महिला SP बन गई हैं।

IPS Sarita Dobhal become the first woman SP of Uttarkashi

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तरकाशी की 19वीं पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस सरिता डोभाल ने कमान संभाली है। उत्तरकाशी जिले में पहली बार कोई महिला आईपीएस पुलिस अधीक्षक बनी है। इससे पहले उत्तरकाशी जिले में आईपीएस अमित श्रीवास्तव तैनात थे। आईपीएस अमित श्रीवास्तव को क्षेत्रीय अभिसूचना के एसपी का पद सौंपा गया है। आईपीएस सरिता डोभाल ने आज से उत्तरकाशी जिले की कमान संभाल ली है।

अपराधियों पर लगेगा अंकुश

उत्तरकाशी की नवनियुक्त पहली महिला एसपी सरिता डोभाल ने आज शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले एसपी सरिता ने उत्तरकाशी में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद SP डोभाल ने जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने मीडिया से कहा की उत्तरकाशी जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने को पुलिस प्रशासन पूरा प्रयास करेगा। जिले में महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध और नशे की रोकथाम को प्रायोरिटी पर रखा जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home