image: Harshit Pandey gets 2nd rank in IES exam

चंपावत: हर्षित पांडे बने IES परीक्षा टॉपर, हासिल की ऑल इंडिया 2nd Rank.. शानदार इंटरव्यू विडियो देखिये

चंपावत के हर्षित पांडे ने आईईएस परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रतिभाशाली हर्षित के इंटरव्यू का ये विडियो एस्पायरिंग कैंडिडेट्स को देखना चाहिए..
Dec 4 2024 8:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के पहाड़ों और कस्बों से निकलकर प्रतिभावान युवा शिक्षा के क्षेत्र अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। चंपावत जिले के हर्षित पांडे ने आईईएस परीक्षा में ऑल इंडिया 2nd रैंक हासिल की है।

Harshit Pandey gets 2nd rank in IES exam

उत्तराखंड के चंपावत जिले में लोहाघाट प्रसिद्ध स्थान है, यहां के तल्लाकोट गांव के रहने वाले हर्षित पांडे ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) मे पूरे भारतवर्ष में दूसरा स्थान हासिल किया है। हर्षित पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट से प्राप्त की है। इसके बाद हर्षित ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा छठवीं तक घोड़ाखाल से स्कूलिंग के बाद हर्षित वापस लोहाघाट लौट गए।

Harshit Pandey IES Interview Video

ओकलैंड लोहाघाट से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हर्षित पांडे ने पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीटेक की। अब, हर्षित पांडे ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा टॉप की है। 22 साल के हर्षित पांडे के पिता संजीव पांडे पूर्व में चंपावत जिले के एसएसए मे समन्वयक रहे हैं। हर्षित की मां मीरा पांडे जीजीआईसी लोहाघाट में तैनात हैं। हर्षित पांडे की उपलब्धि से क्षेत्र में ख़ुशी के लहर है। राज्य समीक्षा की ओर से भी हर्षित पांडे को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो। प्रतिभाशाली हर्षित के इंटरव्यू का विडियो एस्पायरिंग कैंडिडेट्स को देखना चाहिए..

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home