image: DM Savin Bansal strict instructions for traffic in ISBT

देहरादून: ISBT के बाहर अगर खड़ा मिला कोई वाहन, तो होगा सीज.. डीएम सविन बंसल के कड़े निर्देश

ISBT में ट्रैफिक को लेकर डीएम सविन ने कड़े निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने एसपी यातायात एवं एआरटीओ को निर्देशित किया कि यदि आईएसबीटी के बाहर वाहन खडे़ पाए जाने पर सीज की कार्यवाही करते हुए रेंजर्स ग्राउण्ड में एकत्रित करें।
Dec 4 2024 9:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जिलाधिकारी सविन बंसल ने आईएसबीटी में यातायात को लेकर रेखीय विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम ने आईएसबीटी पर अनाधिकृतरूप से वाहन खड़े होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वहीं सड़क सुधारीकरण व ड्रेनेज कार्यों में विलम्ब पर डीएम ने कहा कि बहाने बाजी की बजाए धरातल पर सुधार दिखना चाहिए।

DM Savin Bansal strict instructions for traffic in ISBT

डीएम ने आईएसबीटी पर अधिक जाम लगने का कारण पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि वहां पर वाहनों के सवारी चढाने-उतारने, अनाधिकृत रूप से पार्क होने पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसपी यातायात एवं एआरटीओ को निर्देशित किया कि यदि आईएसबीटी के बाहर वाहन खडे़ पाए जाने पर सीज की कार्यवाही करते हुए रेंजर्स ग्राउण्ड में एकत्रित करें। उन्होंने यूटीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ISBT पर सुचारू ट्रैफिक सुनिश्चित करें।

सड़क चौड़ीकरण और ड्रेनेज

सड़क चौड़ीकरण एवं जलभराव सुधार कार्यों में विलम्बर पर डीएम ने रेखी विभागों के तर्क नहीं सुने। स्पष्ट निर्देशत दिए कि सड़क सुधारीकरण कार्य तत्काल शुरू करें। आईएसबीटी पर ड्रेनेज कार्यों का सुधार अगली वर्षा से पूर्व किसी भी दशा में करना है।

ड्रोन से देखा ट्रैफिक

इस दौरान जिलाधिकारी कारगी चौक, आईएसबीटी आदि आसपास के क्षेत्रों में पुलिस के ड्रोन कैमरे के माध्यम से संचालित यातायात व्यवस्था का सजीव प्रसारण देखा। पाया कि आईएसबीटी परिसर के बाहर वाहन सड़क पर सवारी उतार और चढा रहें है। अनावश्यक वाहन भी सड़क बेतरतीब खड़े पाए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्टापेज पर ही वाहन रूके, अपनी मर्जी से कहीं भी सवारी उतारने व चढाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। बैठक में अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार,आदि मौजूद रहे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home