image: Recruitment for 188 different posts of NSC

रोजगार: NSC के 188 पदों पर भर्ती, दो दिन बाद अंतिम तिथि.. आज ही ऐसे कीजिए आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 188 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल पाएगी। आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2024 को है। आवेदन की आखिरी तारीख पहले 30 नवंबर 2024 को थी, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया है।
Dec 6 2024 11:56AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित की है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2024 यानि आगामी रविवार को है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन 3 दिनों में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Recruitment for 188 different posts of NSC

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSC) ने उप महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधन ट्रेनी, वरिष्ठ ट्रेनी, इंजीनियरिंग स्टोर, कृषि स्टोर, कृषि प्रशिक्षु, मानव संसाधन आदि पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 188 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल पाएगी। आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2024 को है। आवेदन की आखिरी तारीख पहले 30 नवंबर 2024 को थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 8 दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी रविवार तक NSC की ऑफिशियल वेबसाइट indiaseeds.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

इन पदों के हिसाब से आयु सीमा में भिन्नता है। जैसे प्रबंधन ट्रेनी और वरिष्ठ ट्रेनी के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है, सहायक प्रबंधक के लिए 30 वर्ष की अधिकतम आयु और उप महाप्रबंधक के लिए 50 वर्ष की अधिकतम आयु निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में विशिष्ट शैक्षिक योग्यता आवश्यक है। जिसमें कृषि इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या अन्य विशिष्ट योग्यताएं आवश्यक हैं। इसके अलावा फिटर/इलेक्ट्रीशियन/ऑटो इलेक्ट्रीशियन जैसे तकनीकी पदों के लिए ITI प्रमाणपत्र के साथ एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप अनुभव भी जरूरी है। बाकी अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए NSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। इन पदों के अभ्यर्थी का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट

भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी NSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiaseeds.com/current-career.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए बहुत सीमित समय रह गया है यानि कि इच्छुक अभ्यर्थी 8 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home