image: Garhwal University student dies under suspicious circumstances

गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, डिप्रेशन में थी.. कमरे पर मिली बेहोश

श्रीकोट अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतका के शव को मोर्चरी में रखा गया है। इस संदर्भ में मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। नेहा के डिप्रेशन की दवाओं का उपयोग किए जाने की भी जानकारी मिली है।
Dec 19 2024 11:02AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में पढ़ने वाली एमएससी जंतु विज्ञान की छात्रा चौरास में किराए के कमरे में बेहोशी की हालत में मिली। पड़ोस में रहने वाली एक अन्य छात्रा व अन्य लोगों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां छात्रा को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Garhwal University student dies under suspicious circumstances

17 दिसंबर को श्रीकोट पुलिस चौकी इंचार्ज ने कीर्तिनगर पुलिस को इस मामले की सूचना देते हुए बताया कि गढ़वाल विवि के चौरास कैंपस में एमएससी जंतु विज्ञान की छात्रा नेहा कुमारी, पुत्री अमरनाथ सिंह, निवासी ग्राम सवा, पो. ढाली, थाना संकरा, जिला मुज्जफरपुर, बिहार, यहां चौरास परिसर में किराए के कमरे में रहती थी। उसके बगल में ही एक अन्य छात्रा भी रहती थी। सुबह के समय उन्होंने नेहा को कमरे में बेहोशी की हालत में देखा। जिसे तत्काल अन्य लोगों को मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया।

डिप्रेशन की दवाएं लेती थी छात्रा

श्रीकोट अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतका के शव को मोर्चरी में रखा गया है। इस संदर्भ में मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि नेहा डिप्रेशन में चलने वाली दवाओं का उपयोग करती थी। मौत किस कारण से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका पता चल पाएगा।

बैक पेपर देने आई थी छात्रा

गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि छात्रा ने पिछले वर्ष गढ़वाल विवि में एमएससी जुलॉजी में प्रवेश लिया था, पैर में चोट आने के कारण वह परीक्षा नहीं दे पाई थी, जिस कारण इस समय वह बैक पेपर परीक्षा देने यहां आई थी। उन्होंने कहा कि छात्रा के बीमार रहने की भी जानकारी मिली है। उन्होंने छात्रा की मौत पर विवि की ओर से गहरा दु:ख व्यक्त किया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home