धनौल्टी: अंधेरे में गाड़ी पार्क करते समय हादसा, बैरिकेडिंग तोड़ खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो.. 2 लोगों की दर्दनाक मौत
अंधेरा होने के कारण चालक को पार्किंग कि जगह का सही अंदाजा नहीं हो पाया और गाड़ी बैरकिटिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी.हादसे में दो लोगों कि दर्दनाक मौत हुई है , तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं .
Dec 19 2024 11:38AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में एक बार फिर से भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। धनोल्टी मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के पास गाड़ी पार्क करते समय स्कॉर्पियो गाड़ी बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
Scorpio broke the barricading and fell into the ditch.. 2 people died
बुधवार को देर रात को एक स्कॉर्पियो कार से पांच लोग धनौल्टी की ओर जा रहे थे. वाहन का ड्राइवर धनौल्टी मार्ग स्थित कैसल रेस्टोरेंट पर गाड़ी पार्क कर रहा था. अंधेरे होने के कारण चालक को जगह का सही अंदाजा नहीं हो पाया, और गाड़ी बैरकिटिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. उसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी . सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार में ड्राइवर सहित कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो कि मृत्य हो गई .पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. दुर्घटना की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी गई है.
हादसे में 2 की मौत और 3 घायल
मसूरी थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया की पांच लोग धनोल्टी जा रहे थे। जब गाड़ी चालक धनोल्टी स्थित कैसेल रेस्टोरेंट के पास गाड़ी पार्क करने की कोशिश कर रहा था, तब अंधेरे के कारण उसे सड़क की स्थिति का सही अंदाजा नहीं हो पाया। इसके परिणामस्वरूप गाड़ी बैरिकेटिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस हादसे में हरपाल सिंह (46) और दिलीप सिंह पंवार (48) की मौत हो गई। वहीं, वीरेंद्र सिंह (36), दीवान सिंह पंवार (54), और विजय लाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, तीनों कि हालत बहुत बुरी है .