Snowfall in Uttarakhand: बाबा केदार का हुआ हिम-अभिषेक, पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी, तस्वीरें देखिये
सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. उसके दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के साथ ही चारों धामों में बारिश हुई तो, दोपहर के बाद चारों धामों में बर्फबारी शुरू हुई .
Dec 23 2024 6:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के पहाड़ों में जमकर बर्फबारी शुरू हो गई है। रुद्रप्रयाग के केदार घाटी में पहाड़ों पर बर्फ के फाहे आसमान से बरस रहे हैं। हर्सिल, मसूरी, चकराता, चोपता और चारों धामों में दोपहर से झमाझम बर्फबारी हो रही है।
Snowfall in Uttarakhand: Beautiful Images
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच हुई और उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। आज दो बजे के आसपास शुरू हुई बर्फ़बारी के बाद, खबर लिखने तक केदार घाटी के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। केदार घाटी में जबरदस्त बर्फ़बारी, शीतलहर और ठंड का दौर चल रहा है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के कारण आज ठंड सुबह से ही जमकर पड़ रही थी।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के बाद चारों धामों ने बर्फ की सफ़ेद चादर ओड़ ली है। उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित राज्य के पर्वतीय इलाकों में आज दोपहर बाद से बर्फ़बारी शुरू हुई है। तापमान माइनस में है।
मसूरी में बर्फ़बारी
1
/
आज शाम पहाड़ों की रानी मसूरी मैं भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी में घूमते मसूरी आए हुए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे।
चकराता में बर्फ़बारी के बाद नज़ारे
2
/
चकराता में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
लोखंडी में बर्फ़बारी
3
/
बर्फबारी होते ही लोखंडी में मौजूद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे. जिन पर्यटकों को चकराता में बर्फबारी की सूचना मिली, वो भी अपने निजी वाहनों और किराए की टैक्सियों से लोखंडी की ओर निकल गए. सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से पर्यटक बेहद खुश हैं.
Snowfall in Kedarnath
4
/
केदारनाथ धाम में बर्फ़बारी ने बाबा भोलेनाथ का हिम-अभिषेक किया.. बाबा केदार के धाम का आज का ये विडियो भी देखिये..