Exclusive: उत्तराखंड में पकड़े गए दो शातिर साइबर ठग, फर्जी खातों से 33 करोड़ रूपये लगा दिए ठिकाने
उत्तराखंड में दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार हुए हैं। रुद्रपुर में केनरा बैंक के प्रबंधक की शिकायत पर हुई कार्रवाई, मोहम्मद सईम और शारिक खान ने कुल मिलाकर 33 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की साइबर ठगी की है।
Dec 23 2024 8:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पुलिस ने 33 करोड़ से अधिक धनराशि की ठगी के मामले में दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खातों में करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ है। दोनों आरोपियों ने खुद को व्यापारिक प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर बताकर फर्जी खातों के माध्यम से ठगी का पैसा जमा किया था।
Two cyber thugs stole ₹33 crore in Uttarakhand
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में चार दिन पूर्व जानकारी मिली थी कि बाहरी तत्वों की सांठगांठ से शहर के कुछ लोग जनपद ऊधमसिंहनगर में बड़े स्तर पर करोड़ों की धनराशि को ठिकाने लगाने पर जुटे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके संपर्क में गुरविंदर चीमा और आलम नामक व्यक्तियों ने इन्हें खाता खोलने के लिए प्रेरित किया था। उसके माध्यम से साइबर ठगी की रकम को ठिकाने लगाया जाता था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक, ये एक नए तरह का स्कैम है। डिजिटल ठगी से राजनेताओं को पैसा ट्रांसफर करने की यह नई तरकीब है, जो भविष्य में ठगों के लिए नया रास्ता खोल सकती है। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के चलते पुलिस मुस्तैद है, जिससे यह मामला पकड़ में आ सका। हालांकि अभी पुलिस ने इस नए तरीके के स्कैम को केवल अंदाजा बताया है, लेकिन यदि यह एक शुरुआत है तो भविष्य के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।
केनरा बैंक के प्रबंधक ने दर्ज की शिकायत
घटना की जानकारी देते हुए एससपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 20 दिसंबर की शाम तक पुलिस को बहुत सारे मामलों की जानकारी मिल गई थी। केनरा बैंक की रुद्रपुर शाखा के प्रबंधक योगेश शर्मा ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों के खातों में भारी लेनदेन हो रहा है। जांच में सामने आया कि मोहम्मद सईम ने यूके जन सेवा केंद्र के नाम से खाता खोलकर चार करोड़ से अधिक रुपये का लेनदेन किया, जबकि शारिक खान ने एस खान ट्रेड्स के नाम पर खाता खोलकर 28 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन किया। दोनों खातों पर साइबर पोर्टल पर विभिन्न राज्यों से 37 शिकायतें दर्ज थीं।
दो गिरफ्तार, कई निशाने पर
1
/
एसएसपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो काफी लोग रडार पर हैं, लेकिन इसमें फिलहाल तीन चार शातिर अपराधी हैं, जिन्होंने बहुत सारे राज उगले हैं। उस पर पुलिस आगे की कार्रवाई भी कर रही है। वर्तमान में 33 करोड़ से अधिक की धनराशि का एक दूसरों के खातों में लेनदेन हुआ है। रुद्रपुर के काशीपुर बायपास रोड स्थित केनरा बैंक के माध्यम से यह पूरा मामला उजागर हुआ। इसके अलावा अभी कई अन्य लोग हैं, जो भूमिगत हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही हैं।