image: Dehradun-Mussoorie New Year 2025 Route Plan

Uttarakhand News: नए साल पर देहरादून-मसूरी आ रहे हैं घूमने, तो जरूर देख लें ये रूट प्लान

देहरादून पुलिस द्वारा 31st की संध्या, नववर्ष आगमन पर मसूरी, ऋषिकेश आने, जाने वाले पर्यटको के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने रूट और पार्किंग स्थल बनाए हैं।
Dec 24 2024 11:11AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नए साल से पहले हुई उत्तराखंड में बर्फबारी ने पर्यटकों की बाछें खिला दी हैं। पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड के पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। नए साल पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। अगर आप भी देहरादून ऋषिकेश मसूरी या धनोल्टी की ओर आ रहे हैं तो आपको यह रूट प्लान जरूर देखना चाहिए।

Dehradun-Mussoorie New Year 2025 Route Plan

अगर आपका क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन पर मसूरी जाने का प्रोग्राम है तो सबसे पहले ट्रैफिक प्लान पर नजरें दौड़ानी होंगी. ऐसा ना हो कि आप नए साल के आगमन पर यातायात से परेशान हो उठें। मसूरी, ऋषिकेश आने-जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा हेतु यातायात प्लान और वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किये गये हैं। देहरादून पुलिस ने क्रिसमस और 31st पर सुगम यातायात, पार्किंग व्यवस्था के लिए ये रूट प्लान बनाये हैं।

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर, मोहण्ड होते हुए मसूरी:

दिल्ली /रुड़की, सहारनपुर, मोहण्ड- आशारोड़ी, आई0एस0बी0टी0, शिमला बाईपास, सैन्ट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैन्ट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड़, कुठाल गेट, मसूरी।

दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश - जोगीवाला होते हुए मसूरी रुट प्लान A:

A.हरिद्वार, ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, U टर्न कैलाश अस्पताल, पुलिया नं0 06, रिंग रोड़- लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट, मसूरी।

शहर में दबाव की स्थिति में प्लान B

B.हरिद्वार, नेपाली फार्म तिराहा, भानियावाला तिराहा, एयरपोर्ट तिराहा, थानो रोड, महाराणाप्रताप चौक –लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट, मसूरी।

मसूरी से दिल्ली जाने हेतु वापसी रुट

मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड़, राजपुर, साँई मन्दिर, कृरशाली चौक, आई0टी0 पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नं0 06, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार, आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे।

बैरियर प्वाईंट

आशारोडी, कुठालगेट, किरशाली चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक, जोगीवाला चौक, बंगाली कोठी तिराहा, आईएसबीटी, हर्रावाला चौक, नटराज चौक, रानीपोखरी तिराहा, बैराज तिराहा, श्यामपुर फाटक, नेपाली फार्म, छिद्दरवाला, एयरपोर्ट तिराहा, भोगपुर तिराहा, थानो तिराहा

डायवर्जन प्वाईंट

शिमला बाईपास चौक, सेंड ज्यूडस तिराहा, कमला पैलेस, बल्लूपुर चौक, कैंट तिराहा, सीएसडी तिराहा, कुठालगेट, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, ओल्ड राजपुर रोड तिराहा, आईटी पार्क तिराहा, तपोवन तिराहा, लाडपुर तिराहा, जोगीवाला चौक, कैलाश अस्पताल कट, भानियावाला तिराहा, एयरपोर्ट तिराहा, कारगी चौक

मसूरी के लिए शटल सेवा

मसूरी मे यातायात के सुगम संचालन हेतु प्रथम बार शटल सेवा प्रारम्भ की जा रही है। किग क्रेग पार्किंग, गज्जी बैण्ड और कुठाल गेट से मसूरी के लिए शटल सेवा संचालित की जाएगी।

मसूरी में यातायात, पार्किंग प्लान

प्लान-A: मसूरी की तरफ आने वाले यातायात को किंग क्रेग से लाईब्रेरी व पिक्चर पैलेस की ओर सामान्य रूप से संचालित किया जायेगा। मसूरी क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण उपलब्ध पार्किंग क्षमता का 70 प्रतिशत उपयोग होने पर प्लान B को लागू किया जाएगा।
प्लान-B: इस प्लान के अन्तर्गत शटल वाहन सेवा को प्रारम्भ किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत किंग क्रेग पर मसूरी की ओर जाने वाले पर्यटकों के वाहनो को किंग क्रेग पार्किंग मे पार्क किया जायेगा जहां से पर्यटको को शटल सेवा के माध्यम से उनके गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा। किंग क्रेग पार्किग फुल होने की दशा मे प्लान C को लागू किया जाएगा।
प्लान-C: इस प्लान के अन्तर्गत गज्जी बैण्ड से शटल वाहन सेवा के माध्यम से पर्यटको को उनके गन्तव्य स्थल की ओर भेजा जाएगा। गज्जी बैण्ड की पार्किग फुल होने की दशा मे प्लान D को लागू किया जाएगा।
प्लान-D: इस प्लान के अन्तर्गत कुठाल गेट से शटल वाहन सेवा के माध्यम से पर्यटको को उनके गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।

मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों को पार्क किये जाने हेतु पार्किंग स्थल

पिक्चर पैलेस, लण्ढौर रोड, कैम्प्टी टैक्सी स्टैण्ड, टाउन हॉल के नीचे, किंग क्रेग, मसूरी स्थित समस्त होटल (1800 रूपये प्रति कार), पिक्चर पैलेस से लण्ढौर रोड, जैन धर्मशाला तक रोड के दाहिने ओर एवं नगर पालिका पार्किंग, कम्पनी गार्डन रोड, मैसानिक लॉज बस अड्डा, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड

शराब पीने वालों पर पैनी नजर

नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2025 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31/12/2024 से 01/01/2025 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी। इसके अलावा देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन, सिटी बस को अवश्यकतानुसार डायवर्जन की कार्यवाही की जा सकती है। शराब पीकर वाहन चलने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home