उत्तराखंड: आंगनवाड़ी के 6500 पदों पर भर्ती, 31 जनवरी तक आवेदन.. जानिए पूरी डिटेल
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से उत्तराखंड में महिलाओं के लिए खुशखबर आई है. आंगनवाड़ी के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
Jan 8 2025 5:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगी के 6500 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। विभाग की ओर से भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन की मांग शुरू की जा चुकी है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Recruitment for 6500 posts of Anganwadi and Asha
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो चुकी है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 (शाम 5 बजे) तक जारी रहेगी। इस वर्ष का अधिसूचना कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास निर्धारित की गई है, जबकि मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगी के लिए 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
निर्धारित आयु
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष
इसमें SC/ST को 5 वर्ष दी गई है, और OBC/EWS को 3 वर्ष की छूट दी गई है.
आधिकारिक वेबसाइट
इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज ही आधिकारिक वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है.