image: Married woman looted home and run away with lover

उत्तराखंड: दो बच्चे लेकर प्रेमी रिश्तेदार के साथ भाग गई महिला, लाखों के जेवर और नकदी भी ले गई साथ

महिला का पति ड्यूटी पर गया था और सास मंदिर गई थीं. जब पीड़ित सास और पति ने जब घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पत्नी मीनू अपने दोनों बच्चे और लगभग 20 लाख रुपये के आभूषण लेकर गायब थी।
Jan 8 2025 6:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हल्द्वानी के आनंदपुरी फेस-3 तल्ली बमोरी क्षेत्र में एक महिला अपने दो बच्चों और लाखों रुपये के आभूषण लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का एक रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध है, और उसी ने उसे बहला-फुसला कर अपहरण किया है।

Married woman looted home and run away with lover

महिला के पति सचिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वे एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं, और 2013 में शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मीनू सिंह बीते 24 दिसंबर को सुबह लगभग 9 बजे घर से बाहर गई थीं। उस समय सचिन अपनी ड्यूटी पर गया था उसकी माँ मंदिर गई हुई थीं. पीड़ित की माँ जब मंदिर से वापस लौटीं, तो उस वक्त उनके घर पर ताला लगा हुआ था। पीड़ित सास और पति ने जब घर पर देखा तो उनकी मीनू अपने दोनों बच्चे और लगभग 20 लाख रुपये के आभूषण लेकर गायब थी।

रिश्तेदार पर अपहरण का आरोप

पीड़ित पति ने जानकारी दी कि उन्होंने छानबीन की और यह ज्ञात हुआ कि उनकी पत्नी और बच्चे उनके रिश्तेदार जयवीर सिंह, जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मिर्जापुर शांहजहापुर का निवासी है, उन्हें बहला-फुसला कर ले गए हैं। जयवीर हाल ही में दिल्ली के सुल्तानपुरी में निवास कर रहा था और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा जांच जारी

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला के पति की शिकायत के आधार पर जयवीर सिंह के खिलाफ अपहरण के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, ताकि महिला और बच्चों को सुरक्षित रूप से वापस लाया जा सके और आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home