image: Rain and snowfall in Uttarakhand

उत्तराखंड: फिर करवट बदलेगा मौसम, इन दो दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना

आज दोपहर में चटख धूप खिलने के कारण पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. लेकिन कल शाम फिर से मौसम के बदलने की संभावना है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है.
Jan 14 2025 8:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और बर्फ़बारी होने के बाद आज मौसम साफ़ हो गया था. प्रदेश भर में चटख धूप खिलने से आज दोपहर में लोगों को ठंड से काफी राहत मिली. लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में मौसम के करवट बदलने संभावना जताई है. राज्य में आगामी दिनों में फिर से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

Rain and snowfall in Uttarakhand

प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर आज मंगलवार को चटख धूप खिली रही, जिससे बीते दिनों में तापमान में जो कमी आई वो वापस सामान्य के करीब आ गया. बीते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई थी. जिससे प्रदेश भर में ठंड काफी बढ़ गई थी. लेकिन आज दिन में चटख धूप खिलने के कारण पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. लेकिन मौसम विभाग ने कल शाम से एक बार फिर मौसम के बदलने की संभावना जताई है.

ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि 15 तारीख की शाम या 16 तारीख की सुबह मौसम में बदलाव की संभावना है। इन दो दिनों में प्रदेश के 3000 मीटर ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। इसके बाद 17 से 20 तारीख के बीच उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में वर्षा और हिमपात की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home