उत्तराखंड: 200 से अधिक अवैध मदरसों की हुई पहचान, सबसे ज्यादा इस जिले में संचालित
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हमने जिन अवैध मदरसों की पहचान की है, उनमें बरेलवी और देवबंदी दोनों शामिल हैं। ये मदरसे पंजीकृत नहीं थे और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अब प्रशासन इनके फंडिंग स्रोतों की भी जांच करेगा.
Jan 15 2025 11:26AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अधिकारियों को निर्देश दिए थे। सीएम धामी के निर्देशानुसार राज्य में संचालित अवैध मदरसों की प्रशासन द्वारा पहचान की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड में ज्यादातर अवैध मदरसे उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जनपदों में संचालित किए जा रहे हैं और इनकी जांच चल रही है।
200 illegal madrasas identified in Uttarakhand
वर्तमान में, उत्तराखंड में 200 से अधिक अवैध मदरसों की पहचान की गई है जो बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम इनके खिलाफ जल्द एक्शन लेगी। जल्द ही इन मदरसों की फंडिंग की भी जांच भी की जाएगी।
उधम सिंह नगर में सबसे अधिक अवैध मदरसे
रिपोर्ट के मुताबिक, उधम सिंह नगर जनपद में 129 बिना रजिस्ट्रेशन वाले मदरसों की पहचान हुई है। इसके बाद देहरादून में 57 और नैनीताल में 26 मदरसे हैं। जांच की निगरानी के लिए एक जिला स्तरीय समिति बनाई गई है. इस समिति में जिला मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ एसएसपी और एसपी जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। उम्मीद है कि निष्कर्षों की रिपोर्ट एक महीने के अंदर राज्य अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
फंडिंग स्रोतों की भी होगी जांच
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि हमने जिन अवैध मदरसों की पहचान की है, उनमें बरेलवी और देवबंदी दोनों शामिल हैं। ये मदरसे पंजीकृत नहीं थे और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अगली कार्रवाई में हम इन अवैध मदरसों की फंडिंग स्रोतों का पता लगाने और अन्य राज्यों के छात्रों की जानकारी इकट्ठा करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध मदरसों की संभावना है, वहां प्रशासन की टीम भेजी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि रिपोर्ट को जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा।