देहरादून: ATM मशीन से ऐसे ठगता था लोगों के पैसे, अब जेल में सड़ेगा अफरोज आलम
पुलिस की जांच में पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने PNB एटीएम मशीन के कैश स्लॉट में लोहे की पट्टी पर डबल टेप लगाकर पैसा होल्ड किया गया था। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
Jan 17 2025 6:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पुलिस ने देहरादून में एटीएम मशीन में डबल टेप लगाकर लोगों के पैसे ठगने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने देहरादून, गाजियाबाद और रुड़की में कई बार ऐसी धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसके पास से 22 हजार रुपये नकद, 10 लोहे की पत्तियां और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
Fraud by putting double tape in ATM machine
सौरभ कन्नौजिया नाम का एक लड़का बीते 13 जनवरी को देहरादून के मेहुंवाला में स्थित हिताची PNB एटीएम से पैसे निकालने गया। एटीएम में ट्रांजैक्शन सफल रहा और उसके मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज भी आया, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले। सौरभ ने तुरंत बैंक के टोल-फ्री नंबर पर शिकायत की। पुलिस की जांच में पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने एटीएम मशीन के कैश स्लॉट में लोहे की पट्टी पर डबल टेप लगाकर उनका पैसा होल्ड किया गया था। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
गाजियाबाद से आया था आरोपी
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की, आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसके आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को देहरादून प्रेमनगर के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना नाम अफरोज आलम गाजियाबाद निवासी बताया. पुलिस ने आरोपी के पास से 22 हजार रुपये नकद, 10 लोहे की पत्तियां और एक सेंट्रो कार बरामद की। आरोपी अफरोज आलम बिहार का रहने वाला है और काफी समय से गाजियाबाद में बस गया है।
गाजियाबाद और रुड़की में की है कई बार ऐसी ठगी
आरोपी अफरोज ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि 12 जनवरी को वो देहरादून आया और देहरादून के लालपुल, कांवली रोड और बल्लीवाला चौक के पीएनबी एटीएम मशीन के कैश स्लॉट में लोहे की पट्टी पर डबल टेप लगाकर कई लोगों के पैसे ठगे। आरोपी ने बताया कि वो बिहार से गाजियाबाद में बस गया है. उसने गाजियाबाद में भी कई बार लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की है। इससे आलावा आरोपी ने रुड़की में भी एटीएम में डबल टेप लगाकर लोगों के पैसे ठगे हैं. देहरादून पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर एटीएम से पैसे नहीं मिलते हैं, तो तुरंत बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।