image: Para shooting coach Subhash Rana honored with Dronacharya Award

उत्तराखंड के लिए गर्व के पल: पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित

सुभाष राणा ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत की पैरा शूटिंग टीम को कोचिंग दी थी, जिसमें उनकी टीम ने पांच मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। उनके नेतृत्व में, भारतीय पैरा शूटिंग टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
Jan 17 2025 9:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून, उत्तराखंड के सुभाष राणा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके पैरा शूटिंग कोच के रूप में किए गए अद्वितीय योगदान के लिए मिला है।

Para shooting coach Subhash Rana honored with Dronacharya Award

सुभाष राणा ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत की पैरा शूटिंग टीम को कोचिंग दी थी, जिसमें उनकी टीम ने पांच मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। उनके नेतृत्व में, भारतीय पैरा शूटिंग टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष राणा को बधाई दी और इसे देवभूमि उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड निवासी और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।”


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home