अगस्त्यमुनि: कमरे में मृत मिली 19 साल की आयशा, पीजी कॉलेज में थी बीए सेकंड इयर की छात्रा
काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो अर्चना ने मकान मालिक को बुलाने का फैसला किया। इसके बाद मकान मालिक के साथ उनके पड़ोसी भी घटना स्थल पर पहुंचे। कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो पुलिस बुलाई गई, आयशा अपने कमरे में मृत पाई गई।
Jan 25 2025 8:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
PG कॉलेज अगस्त्यमुनि की एक 19 वर्षीय छात्रा ने 24 जनवरी की रात को आत्महत्या कर ली। छात्रा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर वार्ड में किराए के कमरे पा रही थी। थाना अगस्त्यमुनि में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस बीच, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
19 year old Ayesha found dead in the rented room in Augustmuni
मृतक छात्रा आयशा, PG कॉलेज अगस्त्यमुनि में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी। आयशा पास के ही किरोड़ा गांव की मूल निवासी थी और अपनी बड़ी बहन अर्चना के साथ अगस्त्यमुनि के विजयनगर गदेरा वार्ड में एक किराए के कमरे में निवास कर रही थी। बीते शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद, दोनों बहनें अपने-अपने कमरों में सोने चली गईं। आज 25 जनवरी की सुबह, जब आयशा काफी देर तक नहीं उठी, तो उसकी बहन अर्चना ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद अर्चना ने आयशा के फोन पर कॉल किया गया, लेकिन उसने फोन भी नहीं उठाया।
मौके पर पहुँची पुलिस ने बरामद किया शव
जब काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो अर्चना ने मकान मालिक को बुलाने का फैसला किया। इसके बाद मकान मालिक के साथ उनके पड़ोसी भी घटना स्थल पर पहुंचे। सभी ने मिलकर आयशा को आवाज दी और दरवाजा खटखटाया, लेकिन आयशा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुचकर आयशा के कमरे का दरवाजा तोड़ा, अंदर जाकर देखा तो वहां आयशा का मृत शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है, बाकि जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।