image: Garhwal University PhD students waiting Entrance Exam

गढ़वाल: बिना NET कैसे करेंगे पीएचडी ? नए सत्र की प्रवेश परीक्षा को लेकर असमंजस में छात्र

यूसीसी के निर्देशों के तहत पीएचडी में सत्र 2025-26 से नेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को ही प्रवेश देने का प्रावधान है। सत्र में देरी होने के चलते नहीं हो पाई थी प्रवेश परीक्षा, अब छात्र परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।
Jan 28 2025 5:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यूसीसी के निर्देशों के तहत पीएचडी में सत्र 2025-26 से, नेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को ही प्रवेश दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

Garhwal University PhD students waiting Entrance Exam

पीएचडी करने के लिए सत्र 2025-26 से नेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को ही प्रवेश दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन विश्वविद्यालय के पीएचडी सत्र में देरी होने के कारण विश्वविद्यालय की 2024-25 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई है। ऐसे में छात्रों की ओर से नए प्रावधान लागू किए जाने से पहले सत्र 2024-25 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराए जाने की मांग की जा रही है।

नए प्रावधानों में फंसे छात्र

गढ़वाल विश्वविद्यालय में अभी तक पीएचडी में प्रवेश परीक्षा आयोजित होती आई है, लेकिन यूसीसी के नए प्रावधान आने से विश्वविद्यालय प्रशासन व छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिससे लंबे समय से पीएचडी प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र निराश हैं। छात्रों का कहना है कि 2024-25 की प्रवेश परीक्षा जल्द कराई जाए, जिससे छात्रों को राहत मिल सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home