उत्तराखंड: PM मोदी की मौजूदगी में 38वें राष्ट्रीय खेल शुरू, 17 दिन 11 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम
स्टेडियम के हर हिस्से से वीडियो शो का आनंद लिया जा सकेगा। लगभग 1500 लाइटों की सहायता से एक भव्य लाइट शो आयोजित किया गया है। PM मोदी के समक्ष 35 टीमों के एथलीट परेड करेंगे, जिन्हें बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मशाल सौंपेंगे।
Jan 28 2025 6:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में देशभर से 11 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उत्तराखंड में आज रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम छह बजे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित समारोह में खेलों का शुभारंभ करेंगे।
38th National Games started in the presence of PM Modi
PM नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे के करीब देहरादून पहुंचे। आज दोपहर बाद से देहरादून में जगह-जगह गाड़ियों का जाम लग गया है। स्टेडियम के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में हर रास्ता जाम है। वहीं, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया है। राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में यह पहली हो रहा है जब खेलों के शुभारंभ के अवसर पर 2200 गायत्री साधकों ने शंखनाद कर रहे हैं। खेलों के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से, खेल मंत्री रेखा आर्या, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ.पीटी उषा भी मौजूद रहे।
लक्ष्य सेन सौंपेंगे मशाल
1
/
महाराणा प्रताप स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल के केंद्र में 60 फीट ऊँची वीडियो वॉल लगाई गई है, जिससे स्टेडियम के हर हिस्से से वीडियो शो का आनंद लिया जा सकेगा। लगभग 1500 लाइटों की सहायता से एक भव्य लाइट शो आयोजित किया जाएगा। आज प्रधानमंत्री के समक्ष 35 टीमों के एथलीट परेड करेंगे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मशाल सौंपेंगे।
पांडवाज, जुबिन नौटियाल और पवनदीप के शो
2
/
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में लगभग तीन से चार हजार कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में आज रात उत्तराखंडी बैंड पांडवाज के साथ-साथ बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल और इंडियन आइडल के प्रसिद्ध पवनदीप राजन लाइव परफॉर्म करेंगे। आज रात राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा। उत्तराखंडी लोक कलाकारों के साथ बॉलीवुड के सितारे भी इस समारोह में लाइव प्रस्तुति देंगे।