image: UPI ID with special characters will be blocked

Uttarakhand News: UPI यूजर्स के लिए जारी हुई चेतावनी, ID में अगर हैं ये कैरेक्टर.. तो ब्लॉक हो सकती हैं पेमेंट्स

आजकल लोग हर छोटे-छोटे लेनदेन में पेमेंट के लिए UPI का ही इस्‍तेमाल कर रहे हैं. ऐसे UPI यूजर्स के लिए NPCI की ओर से एक खबर आई है. NPCI ने आगामी 1 फरवरी से इन विशेष UPI ट्रांजेक्‍शन को ब्‍लॉक करने की जानकारी साझा की है.
Jan 31 2025 7:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

वर्तमान में लाखों भारतीय जो अपने रोजाना ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तमाल कर रहे हैं. उनके लिए इस बदलाव के कुछ निहितार्थ हो सकते हैं। यदि किसी यूजर्स की यूपीआई आईडी में ये स्पेशल करेक्टर हैं, और वो किसी ऐप के माध्यम से पेमेंट करने का प्रयास करता है, तो ट्रांजेक्शन विफल हो सकता है। ऐसे में UPI यूजर्स को अपनी ID अपडेट करवानी पड़ेगी.

UPI ID with special characters will be blocked

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने जानकारी दी है कि आगामी 1 फरवरी 2025 से स्‍पेशल कैरेक्टर्स से बनी यूपीआई ID वाले ट्रांजेक्‍शन एक्‍सेप्‍ट नहीं किए जाएंगे. अब केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स के जरिए बनी ID से ही ट्रांजेक्‍शन एक्‍सेप्‍ट किए जाएंगे. जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे, उनकी ID ब्लॉक कर दी जाएगी. एनपीसीआई ने यूपीआई ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि वे UPI ट्रांजेक्शन ID के लिए अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर का इस्तेमाल करना शुरू करें, वरना सेंट्रल सिस्टम उस ऐप से यूपीआई ट्रांजेक्शन की बंद करवा देगा. इस इंस्‍ट्रक्‍शन का पालन करने की जिम्मेदारी पेमेंट ऐप पर है.

UPI आईडी में केवल अल्फ़ान्यूमेरिक कैरेक्टर

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2025 से सभी UPI आईडी में केवल अल्फ़ान्यूमेरिक कैरेक्टर का उपयोग किया जाना चाहिए। यदि किसी UPI आईडी में @, !, या # जैसे विशेष प्रतीक शामिल हैं, तो उनका ऑनलाइन लेनदेन बंद कर दिया जाएगा। एनपीसीआई इस दिशा में कड़े कदम उठा रहा है। केंद्रीय प्रणाली ने निर्देश दिया है कि ऐसे किसी भी ट्रांजेक्शन को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिसकी यूपीआई आईडी में विशेष वर्ण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एनपीसीआई ने सभी बैंकों को इस नियम का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home