National Games: बैडमिंटन में उत्तराखंड की दोनों टीमें फाइनल में, दो पदक हुए पक्के
इशारानी बरुआ (असम) ने स्नेहा राजवत (उत्तराखंड) को हराया, लेकिन अदिति भट्ट (उत्तराखंड) ने शानदार वापसी करते हुए शांतिप्रिया हजारिक (असम) को मात देकर उत्तराखंड को चैंपियनशिप मुकाबले में पहुंचाया।
Feb 1 2025 10:05AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमों ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है, जिससे राज्य के लिए कम से कम दो रजत पदक सुनिश्चित हो गए हैं। यह उपलब्धि उत्तराखंड को भारतीय बैडमिंटन में एक उभरती हुई ताकत के रूप में स्थापित करने का संकेत देती है।
Both badminton teams of Uttarakhand in the finals
उत्तराखंड ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। देहरादून के मुख्य स्थान कोर्ट 1 पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में चिराग सेन, चयणित जोशी, ध्रुव रावत और ध्रुव नेगी ने अहम जीत दर्ज की, जबकि राजस्थान की टीम ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन अंततः हार गई।
अदिति भट्ट दिया शानदार प्रदर्शन
महिला टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए असम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इशारानी बरुआ (असम) ने स्नेहा राजवत (उत्तराखंड) को 21-10, 21-8 से हराया, लेकिन अदिति भट्ट (उत्तराखंड) ने शानदार वापसी करते हुए शांतिप्रिया हजारिक (असम) को 16-21, 21-12, 21-13 से मात देकर उत्तराखंड को चैंपियनशिप मुकाबले में पहुंचाया। इस उपलब्धि के साथ, उत्तराखंड की टीम ने कम से कम दो रजत पदक पक्के कर लिए हैं, जो राज्य के बैडमिंटन इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है।