उत्तराखंड की प्रेमा ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीता मेडल, नहीं रहे पिता.. मां मजदूरी कर चलाती है घर
उत्तराखंड की प्रेमा ने काहिरा में पैरा-एशियाई खेलों की चयन रैंकिंग के तहत आयोजित मिस्र पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में दो कांस्य पदक जीते.. पढ़िए
Feb 2 2025 6:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास ने 21-26 जनवरी तक काहिरा में पैरा-एशियाई खेलों की चयन रैंकिंग के तहत आयोजित मिस्र पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में दो कांस्य पदक जीते। विश्वास ने महिला एकल (डब्ल्यूएच-1) वर्ग में केन्या की अन्नाह सियोम्बुआ नजियोकी को 21-2, 21-4 के प्रभावशाली स्कोर से हराया। इसके अलावा, महिला डबल में शबाबा के साथ मिलकर एक और कांस्य पदक हासिल किया। ये पैरा-एशियाई खेलों की चयन रैंकिंग का हिस्सा था। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के शीर्ष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
Prema wins bronze medal in international para badminton tournament
टूर्नामेंट के बाद वापस लौटीं प्रेमा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेना बड़ी चुनौती थी। आर्थिक अभाव और वित्तीय बाधाओं के कारण मिस्र तक पहुंचना भी उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। ऊधमसिंहनगर के छोटे से गांव चंदननगर दिनेशपुर की प्रेमा ने अपने समर्थकों और शिक्षक सौम्या, सुभान, भगवतुला और आशीष कोगनोलकर को उनके वित्तीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्रेमा का सपना अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है, लेकिन इसके लिए उन्हें उचित संसाधनों की आवश्यकता है।
मजदूरी कर चल रहा घर
प्रेमा आर्थिक स्थिति की कठिनाइयों के कारण वह प्रशिक्षण का खर्च नहीं उठा पा रही हैं। प्रेमा विश्वास ने बताया कि उनके पिता नहीं है जिसके लिए घर चलाने के लिए उनकी मां मिनटी विश्वास को मजदूरी कर घर का भरण पोषण करना पड़ता हैं, परिवार आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है, 2023 और 2024 दोनों अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रेमा कांस्य सहित 16 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं।
देश के लिए है मेडल लाने का जुनून
लेकिन देश के लिए मेडल लाने का जुनून प्रेमा को उत्साहित करता रहता है। उनका कहना है कि यदि सरकार उनको सर्वश्रेष्ठ कोच और उपकरण मुहैया कराए तो वह पैरा-बैडमिंटन में गोल्ड मेडल लाने की पूरी कोशिश करेंगी। यदि आप प्रेमा विश्वास और उन जैसी ही अन्य खिलाडियों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, तो आप यहां भी संपर्क कर सकते हैं.. uksanskriti.web@gmail.com