image: Online Doctor Appointment starts in Shri Mahant Indiresh Hospital

देहरादून: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की शानदार पहल, घर बैठे लीजिये किसी भी डॉक्टर का अपॉइंटमेंट

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के किसी भी डॉक्टर का अब आप घर बैठे ले सकते हैं अपॉइंटमेंट, 3 फरवरी से अस्पताल शुरू करेगा कॉरपोरेट डैस्क.. पढ़िए ये शानदार खबर
Feb 2 2025 9:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कॉरपोरेट डैस्क की सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा के अन्तर्गत मरीज़ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अस्पताल की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अपना अपॉइंटमेंट बुक करवाना है।

Online Doctor Appointment starts in Shri Mahant Indiresh Hospital

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव रतूड़ी ने यह जानकारी मीडिया को दी है। डॉ गौरव रतूड़ी ने बताया कि लंबे समय से मरीज़ कॉरपोरेट डैस्क सेवा की मांग कर रहे थे। इस सेवा के अन्र्तगत ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, वरीयता अपॉइंटमेंट, होम सैम्पल कलैक्शन, रेडियोलाजी जांचों के वरीयता अपॉइंटमेंट व कॉरपोरेट मरीजों का प्रबन्धन किया जाएगा। मरीजों को बिना लाइन में लगे वरीयता पर डाॅक्टरों से परामर्श मिलेगा। अस्पताल के सामान्य ओपीडी समय के अलावा दोपहर व शाम की शिफ्ट में भी डॉक्टरों के वरीयता अपॉइंटमेंट बुक करवाए जा सकते हैं। सीजीएचएस एवम् ईएसआई कार्डधारक लाभार्थियों को भी अब होम सैम्पल कलेक्शन की सुविधा का लाभ मिलेगा। होम सैम्पल कलैक्शन सेवा के लिए उन्हें अस्पताल में स्वयं आकर रैफरल दिखाने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

3 फरवरी 2025 से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट शुरू

अस्पताल की अधिकृत साइट appointment.smihospital.com पर जाकर अपना अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर 9389922423 पर भी आप वरीयता अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। 3 फरवरी 2025 से यह सेवा शुरू होने जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home