38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के उत्कृष्ट द्विवेदी का कमाल, लॉन बॉल में जीता स्वर्ण
उत्कृष्ट ने कहा, "मैच काफी टक्कर का था और तीन बार के गोल्ड मेडलिस्ट से जितना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, सचिव-जनरल और फेडरेशन अध्यक्ष को दिया।
Feb 5 2025 7:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
38वें राष्ट्रीय खेलों के लॉन बॉल इवेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ी उत्कृष्ट द्विवेदी ने अंडर-25 पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास स्थापित किया। उन्होंने तीन बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता असम के बिट्टू दास को पराजित करके यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की। उत्कृष्ट की यह जीत उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि राज्य ने पहली बार राष्ट्रीय खेलों में लॉन बॉल प्रतियोगिता में भाग लिया और पहले ही प्रयास में पदक जीतकर अपनी मजबूत उपस्थिति को साबित किया।
Utkrisht Dwivedi won gold in national games
जीत के बाद उत्कृष्ट ने कहा, "मैच काफी टक्कर का था और तीन बार के गोल्ड मेडलिस्ट से जितना मेरे लिए बहुत खुशी का पल है।" उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, सचिव-जनरल और फेडरेशन अध्यक्ष को दिया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या का विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेल से पहले खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराया, जिससे उन्हें अपनी क्षमता को और निखारने का मौका मिला।
लॉन बॉल खेल
उत्तराखंड के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि राज्य ने पहली बार लॉन बॉल स्पर्धा में भाग लिया और सीधे स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस जीत से राज्य में लॉन बॉल खेल को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा और आने वाले वर्षों में उत्तराखंड के खिलाड़ी इस खेल में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित होंगे।