image: BJP high command asked for the list of traitors

उत्तराखंड: इस जिले में भाजपा हाईकमान ने मांगी भितरघातियों की सूची, कई नेता रडार पर

कुछ पार्षद टिकट न मिलने के कारण असंतुष्ट थे, जबकि कुछ को अपेक्षित महत्व न मिलने से निराशा थी। इस स्थिति में भाजपा को उन मलिन बस्तियों में भी नुकसान उठाना पड़ा, जिन्हें पार्टी का गढ़ माना जाता था।
Feb 5 2025 7:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नगर निकाय चुनाव में भाजपा से भितरघात और बगावत करने वाले रुद्रपुर के चंद्रसेन कोली समेत कई नेता हाई कमान के रडार पर हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

BJP high command asked for the list of traitors

गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार विकास शर्मा और कई पार्षदों को उनकी ही पार्टी के कुछ नेताओं ने चुनाव में भाग लेने से रोकने का प्रयास किया। कुछ पार्षद टिकट न मिलने के कारण असंतुष्ट थे, जबकि कुछ को अपेक्षित महत्व न मिलने से निराशा थी। इस स्थिति में भाजपा को उन मलिन बस्तियों में भी नुकसान उठाना पड़ा, जिन्हें पार्टी का गढ़ माना जाता था।

चंद्रसेन कोली नाम भी शामिल

सूत्रों के अनुसार, चंद्रसेन कोली का नाम बगावत करने वालों में उभरकर सामने आया है। चुनाव के दौरान उनकी सोशल मीडिया पर की गई कुछ पोस्ट भी चर्चा का विषय बनी रहीं। हालांकि, वह कभी-कभी दिखावे की राजनीति करते हुए नजर आए। इसके अलावा, ट्रांजिट कैंप सहित कई स्थानों पर पार्टी को अपने ही लोगों से हार का सामना करना पड़ा। अब चुनाव समाप्त हो चुका है और विकास शर्मा ने 12,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है, ऐसे में अब कार्रवाई का समय आ गया है।

नेताओं के खिलाफ कार्रवाई

बगावती नेताओं की एक सूची बनाई जा रही है, जिसमें रुद्रपुर के चंद्रसेन कोली का नाम भी शामिल है। पार्टी हाईकमान इन पर सख्त कार्रवाई कर सकता है। वर्तमान में पार्टी का ध्यान मिशन 2027 पर है। ऐसे में इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है, ताकि वे आगे माहौल को बिगाड़ न सकें। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने बताया कि दोनों मंडल अध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी जा रही है और बगावत करने वालों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पार्टी इस मामले में कार्रवाई करेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home