image: Uttarakhand GDP and Per Capita Income report 2025

उत्तराखंड: पिछले एक साल में 11.33% बढ़ी प्रतिव्यक्ति आय, IAS आर मीनाक्षी सुंदरम ने पेश किए आंकड़े

उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पिछले एक वर्ष में 46,000 करोड़ की वृद्धि हुई है। राज्य की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि देखी गई है।
Feb 17 2025 10:54AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रमुख सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड के आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े साझा किए। उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत की जाएगी, इसलिए विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पिछले एक वर्ष में 46,000 करोड़ की वृद्धि हुई है।

Uttarakhand GDP and Per Capita Income report 2025

दरअसल, उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था वितीय वर्ष 2023-24 में 3,32,000 करोड़ रुपये थी, जबकि वितीय वर्ष 2024-25 में 3,78,000 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है। इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था में 46,000 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।
पिछले वित्तीय वर्ष राज्य की जीडीपी 7.83 प्रतिशत अनुमानित की गई थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य की जीडीपी 6.61 प्रतिशत अनुमानित की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष राष्ट्रीय जीडीपी 8.2 प्रतिशत अनुमानित की गई थी। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 6.4 प्रतिशत है।

सकल राज्य घरेलू उत्पाद

2 दिन पहले ही उत्तराखंड के प्रमुख सचिव बने IAS आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि वास्तविक सकल राज्य घरेलू उत्पाद (आधार वर्ष 2011-12) के अनुसार, वर्ष 2024-25 में अर्थव्यवस्था का आकार 217.82 हजार करोड़ रुपये तक पहुँचने की संभावना है, जबकि वर्ष 2023-24 में इसका आकार 204.32 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

प्रति व्यक्ति आय में 11.33% वृद्धि

उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2,46,178 रुपए अनुमानित थी। लेकिन राज्य की प्रति व्यक्ति आय वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11.33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,74,064 रुपए अनुमानित है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय स्तर पर, प्रति व्यक्ति आय 1,84,205 रुपए अनुमानित की गई थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रिय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 8.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,00,162 रुपए संभावित है।

9.31 लाख नए रोजगार सृजित

वर्ष 2022 तक उत्तराखंड में श्रम शक्ति भागीदारी दर 48.7 प्रतिशत थी जो कि 2024 में तक बढ़कर 58.1 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा पिछले दो साल में रोजगार में 21.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दो सालों में राज्य में 9.31 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home