Uttarakhand: आज 3 जिलों में बारिश, फिर बर्फबारी के आसार.. जानिए अगले 4 दिनों का Weather Update
मौसम विभाग ने आज राज्य के 3 ऊंचाई वाले जिलों में बारिश के आसार जताए हैं. वहीं आगामी दिनों में राज्य के पर्वतीय जिलों में फिर हिमपात होने की संभावना है.
Feb 17 2025 11:45AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बीते शनिवार को हुई बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आई है. पिछले काफी समय राज्य में तापमान समान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा था. पहाड़ों में बर्फ़बारी के कारण राज्य के मैदानी इलाकों तक ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कुछ पहाड़ी जिलों में बारिश के बारिश के आसार जताए हैं.
Uttarakhand Weather Update 17 February 2025
शनिवार को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। राज्य के विंटर पर्यटक स्थलों में पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी होने के बाद कल रविवार को औली में पर्यटकों ने स्नो स्कूटर और स्कीईंग का भी लुत्फ उठाया। पर्यटकों के भारी संख्या में आने से कारोबारियों में भी खुशी छाई हुई है। बर्फ़बारी के कारण राज्य में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भी ठंड बढ़ गई है. पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम शीतलहर चलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देहरादून के चकराता लोखंडी में भी जमकर पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुँच रहे हैं. मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कुछ ऊंचाई वाले जिलों में बारिश के आसार जताए हैं वहीं आगामी दिनों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है.
मौसम का पूर्वनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज सोमवार को उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश होने के आसार हैं वहीं कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. आज राज्य के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जैसे पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं. देहरादून में आज ज्यादातर स्थानों पर आंशिक बादल नजर आएंगे. वहीं 18 फरवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 19 और 20 फरवरी को भी उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फ़बारी के आसार हैं. मौसम विभाग ने 20 फरवरी को देहरादून सहित पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है.
तापमान की स्थिति
रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस था. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.