उत्तराखंड: 8 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत, AIIMS में जिंदगी और मौत से लड़ रही बच्ची.. दरिंदा गिरफ्तार
बच्ची के शरीर पर शारीरिक शोषण के निशान मिले और निजी अंगों से लगातार रक्तस्राव भी हो रहा था. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद बच्ची को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। अब एम्स ऋषिकेश में बच्ची का इलाज चल रहा है.
Mar 2 2025 1:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जनपद हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दरिंदे ने एक आठ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है. वहीं पुलिस मुठभेड़ में दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
8 year old innocent girl brutally raped
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को देर शाम पथरी क्षेत्र का एक व्यक्ति अपनी 8 साल की बच्ची को बेहोशी हालत में थाना पथरी लेकर पहुंचा। उक्त व्यक्ति ने पुलिस तहरीर में बताया कि वे मधेपुरा बिहार, के मूल निवासी हैं और वर्तमान में उनका परिवार पथरी क्षेत्र में रहता है. उसने आगे बताया कि दयानंद सिंह नाम का व्यक्ति उनकी बेटी को जंगल में ले गया, उसने जंगल में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्ची का गला दबाने का प्रयास भी किया, जब पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें तमंचा दिखाकर डराते हुए फरार हो गया।
AIIMS में जिंदगी और मौत से लड़ रही बच्ची
बच्ची के दयनीय हालत को देखते हुए उसे सरकारी गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बच्ची के शरीर पर शारीरिक शोषण के निशान मिले और निजी अंगों से लगातार रक्तस्राव भी हो रहा था. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद बच्ची को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। अब एम्स ऋषिकेश में बच्ची का इलाज चल रहा है. पीड़ित बच्ची के परिजन आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। पीड़िता का उपचार पुलिस की देखरेख में कराया जा रहा है।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दरिंदा
1
/
इस घटना के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म तथा अन्य संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना के आदर पर पुलिस टीम ने डांडी चौक से दिनारपुर की तरफ जाते हुए चिट्ठी कोटी के जंगल के पास आरोपी को रोकने का प्रयास किया। पुलिस के रोकने पर गन्ने के खेत में भाग गया। आरोपी गन्ने के खेत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी उस पर जवाबी फायरिंग की। पुलिस और अपराधी की मुठभेड़ में आरोपी के पैर पर गोली लगी, पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर किया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।