Uttarakhand News: चमोली ग्लेशियर हादसे में अब तक सात मजदूरों की हुई मौत, एक की तलाश जारी
सेना द्वारा जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बर्फ में दबे 3 और श्रमिकों के शव रेस्क्यू किए गए हैं। शवों को माणा पोस्ट लाया जा रहा है। अब एक श्रमिक लापता है, सेना अब एक श्रमिक की तलाश कर रही है.
Mar 2 2025 3:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
शुक्रवार को चमोली के माणा के पास भीषण हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। रेस्क्यू टीम ने आज 3 श्रमिकों के शवों को रेस्क्यू किया है. इन तीन मृतकों सहित अब-तक हिमस्खलन में फंसे 7 श्रमिकों की मृत्यु हो गई है.
7 dead bodies found in Chamoli glacier avalanche
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सचिव ने जानकारी दी कि रेस्क्यू अभियान में मौसम ने हमारा साथ दिया है। हिमस्खलन में कुल 54 BRO श्रमिक लापता थे, अब तक 53 श्रमिकों को रेस्क्यू किया जा चुका है जिनमें से 7 श्रमिकों की मृत्यु हो गई है. अब रेस्क्यू टीम 1 लापता श्रमिक की तलाश कर रही है.
एक की तलाश जारी
आज चमोली में आज मौसम साफ होने के कारण रेस्क्यू अभियान सुबह से ही शुरू हो गया है। सेना के सात और एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लग गया है। पीआरओ डिफेंस, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेना द्वारा जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बर्फ में दबे 3 और श्रमिकों के शव रेस्क्यू किए गए हैं। शवों को माणा पोस्ट लाया जा रहा है। अब एक श्रमिक लापता है, सेना अब एक श्रमिक की तलाश कर रही है.
आज रेस्क्यू किए गए मृतकों और लापता की पहचान
सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज अनिल कुमार (21) पुत्र ईश्वरी दत्त, ठाकुर नगर, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, 2. अशोक (28) पुत्र रामपाल, गंगहोल, बेनाऊ, फतेपुर, उत्तर प्रदेश, 3. हरमेश (30) पुत्र ज्ञानचंद्र, कुठार, ऊना, हिमाचल प्रदेश, के शव बरामद किए हैं. वहीं अरविंद (43) देवेंद्र कुमार, गोकुल धाम, भगत निवास, न्यू कॉलोनी, क्लेमन टाउन, देहरादून की तलाश अब भी जारी है।