image: Dispute over land in Pauri Garhwal

Uttarakhand News: गढ़वाल में जमीन को लेकर विवाद, कांग्रेस नेता समेत दो गिरफ्तार

बुधवार की शाम को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि अगरोडा बाजार में दो लोग आपस में झगड़ा कर हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Mar 6 2025 7:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जनपद पौड़ी गढ़वाल के अगरोडा बाजार में जमीनी विवाद को लेकर लड़ रहे कांग्रेस नेता सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

Dispute over land in Pauri Garhwal

कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि अगरोडा बाजार में दो लोग आपस में झगड़ा कर हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान दीपक असवाल व दिलबर सिंह नेगी निवासी अगरोडा के रूप में हुई है। दोनों के बीच पिछले लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर परगना मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home